Total Pageviews

Saturday, September 20, 2014

ये रस्ते ही असली माल है....

ये कमबख्त सीरत ही न बदल पाए,
तो ज़माने को क्या दोष दे.

हकीकत में न जी पाए,
तो इन सपनो को क्या दोष दे,

रस्ते तो सीधे है मगर,
हम अपनी मंजिल को न देख पाये,
तो इन आखो को क्या दोष दे.

मंजिल को पाने में रस्तो को न देख पाये,
तो इन इरादो को क्या दोष दे. 

मंजिल की फ़िक्र में बहुत मायाजाल है,
मेरी मानो तो ये रस्ते ही असली माल है.

Copyright © 2014
www.theajaysapra.blogspot.com







No comments: